मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
भाकियू टिकैत ने सुजडू बिजलीघर पर कार्यरत जेई ज्ञानी प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। गुस्साए किसानों ने जेई को कई घंटे तक धरने पर बैठाकर रखा है। भाकियू टिकैत एनसीआर महामंत्री बलराम सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि जेई के द्वारा कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। किसानों ने जेई के खिलाफ एसडीओ को ज्ञापन दिया है।
सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के आदेश पर एनसीआर महामंत्री बलराम सिंह के नेतृत्व में किसान सुजडू बिजलीघर पर पहंचे। बलराम सिंह ने बताया कि जेई ज्ञानी प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने बताया कि राणा कोठी के समीप जेई के द्वारा एक किलोवॉट का बिजली कनेक्शन देने के लिए अवैध वसूली की गई है। कनेक्शन होने के एक सप्ताह बाद जेई ने उक्त बिजली कनेक्शन को काट दिया और एस्टीमेंट के नाम पर 20 हजार रुपए ओर मांगे। पैसे न मिलने पर जेई बिजली मीटर भी उखाड कर ले आया। वहीं रात्रि में गांव सुजडू में चैकिंग के नाम पर बिजली मीटर उखाड लिए और फिर बाद में उपभोक्ताओं से पैसे की डिमांड की। बलराम सिंह ने बताया कि बाद में उक्त जेई ने मांफी मांगी और उक्त कनेक्शन को जोडने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों का धरना खत्म हो गया। इस दौरान पप्पू त्यागी, डॉ अनीश राणा, शाहिद अंसारी, वसीम, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।



