December 10, 2025 7:05 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » भाजपा सभासद की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर बैठी जांच

भाजपा सभासद की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर बैठी जांच

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज


भाजपा सभासद राजीव शर्मा के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य मंत्री से शिकायत की गई है। जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए विशेष सचिव ईशान प्रताप सिंह को जांच के आदेश दिए है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय प्रताप शाही के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए है। कम्पनी बाग में काटे गए लीची, बैल पत्थर आदि फलदायी पेड और डीजर प्रकरण को लेकर सभासद के द्वारा शिकायत की गई है।


कम्पनी बाग में काटे गए फलदायी पेड और डीजल प्रकरण से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय प्रताप शाही का पीछा नहीं छुट रहा है। इन दोनों मामलों को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी फिर से जांच के कठघरे में खडे हो गए है। भाजपा सभासद राजीव शर्मा ने 6 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर एनएसए डॉ. अजय प्रताप शाही के खिलाफ शिकायत की थी। सभासद ने शिकायत करते हुए बताया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर कम्पनी बाग की सुरक्षा की भी पूरी जिम्मेदारी है। उन्हें वाटिका प्रभारी बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि कम्पनी आग में अमरूद, आम, लीची, बैल पत्थर सहित अन्य फलदार वृक्षों को वन विभाग के नियमों के विपरीत काटकर खुर्दबुर्द कर दिया गया। इससे पालिका को आर्थिक क्षति और पर्यावरणीय क्षति भी हुई है। जो गंभीर अनियमितता है। पालिका की बोर्ड मीटिंग में भी यह मामला उठाया गया था। वृक्ष कटान के साक्ष्यों को भी मिटाने का काम किया गया। पालिका में वाहनों को डीजल वितरण में पूर्व में कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों लगाए गए है। उन्होंने कहा कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर एफआईआर और पद से हटाया जाए। उधर इस उक्त प्रकरण की जांच डीएम स्तस से भी चल रही है। अब शासन ने भी जांच के निर्देश दिए है। डा. अजय प्रताप शाही ने बताया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियादी है। कम्पनी बाग में निर्माण कार्यों के दौरान ही पेड़ मिट्टी कटान के कारण जड़ से गिर गये थे, जो स्थल पर ही हैं। डीजल में कोई अनियमितता नहीं है। उनके द्वारा जांच दल को जवाब दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल