December 10, 2025 7:04 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » मुजफ्फरनगर जोन में दूसरे दिन 407 उपभोक्ताओं ने जमा कराए 70.25 लाख रुपए

मुजफ्फरनगर जोन में दूसरे दिन 407 उपभोक्ताओं ने जमा कराए 70.25 लाख रुपए

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

बिजली बिल राहत योजना में दूसरे दिन मुजफ्फरनगर जोन में 407 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए करीब 70.25 लाख की धनराशि जमा कराई है। जिसमें से जनपद मुजफ्फरनगर में करीब 347 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए करीब 66.35 लाख रुपए जमा कराए है। वहीं कनेक्शन लेने के बाद करीब 35 उपभोक्ताओं ने पहली बार 3.29 लाख रुपए जमा कराए है।
मुख्य अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली बिल राहत योजना को शुरू किया गया है। यह योजना तीन चरण में चलेंगी। पहला चरण 1 दिसम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 चलेंगा। वहीं 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी तक दूसरा चरण और 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक तीसरा चरण चलेंगा। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह योजना तीन माह के लिए लागू रहेंगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने के लिये उपभोक्ताओं को 2000 राशि का भुगतान पंजीकरण के समय करना होगा। योजना की सम्पूर्ण अवधि में लेट पेमेंट सरचार्ज (ब्याज) में 100 प्रतिशत की छूट। पंजीकृत उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान करने पर मूलधन में पहली बार 25 प्रतिशत की भारी छूट है। उन्होंने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर और शामली को मिलाकर मुजफ्फरनगर जोन बना है। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन मुजफ्फरनगर में करीब 347 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए 66.35 लाख की धनराशि जमा कराई है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी प्रकरण में 11 उपभोक्ताओं ने करीब 36.85 लाख रुपए जमा कराए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल