December 10, 2025 7:05 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » टाउन हाल वाहन पार्किंग में 24 लाख का गोलमाल, प्रभारी टीएस व लाइसेंस लिपिक को नोटिस

टाउन हाल वाहन पार्किंग में 24 लाख का गोलमाल, प्रभारी टीएस व लाइसेंस लिपिक को नोटिस

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

पालिका की टाउन हाल वाहन पार्किंग में करीब 24 लाख रुपए का गोलमाल हो गया है। ठेकेदार के द्वारा यह धनराशि पालिका के राजकोष में जमा नहीं कराई गई है, वहीं प्रभारी टीएस और लाइसेंस लिपिक के द्वारा भी ठेकेदार से उक्त धनराशि जमा नहीं कराई गई है। मामला प्रकाश में आने पर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा कडी नाराजगी जताई गई है। उन्होंने इस मामले में प्रभारी टीएस और लाइसेंस लिपिक को नोटिस भेजते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरसी जारी कराने के निर्देश दिए है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में टाउन हाल में स्थित वाहन पार्किंग का ठेका 24.05 लाख रुपए एंव 18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देयक राशि में ठेकेदार सुनील कुमार निवासी कृष्णापुरी के नाम स्वीकृत किया गया था। उक्त पार्किंग स्थल से निर्धारित पार्किंग शुल्क वसूली हेतु कार्य आदेश 15 मार्च 2024 को जारी किया गया था। उक्त ठेके की वित्तीय वर्ष समयअवधि पूर्ण हो जाने पर ठेकेदार की ओर ठेके के करीब 12,07,724 रुपए धनराशि अवशेष रही थी। ठेकेदार द्वारा समय-समय पर ठेका स्थल अवांटित होने व ठेका किसी कारण वश बन्द होने पर करीब 4,15,109 रुपए की छूट दी गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि की समाप्ति के उपरान्त ठेकेदार को नियमानुसार बोर्ड प्रस्ताव सं० 563 के द्वारा दी गई स्वीकृति से पूर्व चेयरपर्सन के आदेश 31 मार्च 2025 के द्वारा पारित आदेशानुसार ठेकेदार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की नियमानुसार पालिका द्वारा आमा्त्रिरत ई-निविदा स्वीकृति की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु भी ठेका उक्त ठेकेदार द्वारा ही संचालित किया जा रहा है, जिसकी बाबत 01 अप्रैल 2025 से 03 अक्टूबर 2025 की अवधि (186 दिन) की देयक जीएसटी सहित ठेका राशि 14,46,163 रुपए ठेकेदार की ओर अवशेष है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवशेष राशि जीएसटी सहित 24,23,799 रुपए ठेकेदार की ओर अवशेष है। ईओ ने प्रभारी टीएस व लिपिक को नोटिस भेजते हुए उक्त धनराशि तत्काल प्रभाव से जमा कराने व तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल