December 10, 2025 9:03 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » किसानों की नाराजगी के बाद पुरबालियान में पहुंची मेरठ की टीम

किसानों की नाराजगी के बाद पुरबालियान में पहुंची मेरठ की टीम

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज


किसानों की कडी नाराजगी के बाद मंसूरपुर के गांव पुरबालियान में रोग ग्रस्त पशुओं की जांच करने के लिए मेरठ सरदार बल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विभाग की टीम जांच करने के लिए पहुंची। टीम ने दो मृतक पशुओं का पोस्टमार्टम किया। वहीं बीमार व कुछ स्वस्थ पशुओं से रक्त तथा लार आदि के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा।
20 अगस्त को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुए किसान दिवस में किसानों ने बीमारी से ग्रस्त चल रहे पशुओं को उपचार न मिलने पर कडी नाराजगी जताई थी। उन्होंने डीएम के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि पशुपालन विभाग के द्वारा मुंहपका और खुरपका बीमारी को लेकर सभी पशुओं का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। किसान नेता नीजर पहलवान ने आरोप लगाया था कि पुरबालियान में किसी भी पशु का टीकाकरण नहीं हुआ है। जिस कारण काफी संख्या में पशु मर गए है। गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विभाग की टीम के डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अमित कुमार वर्मा, डॉ. अमित बालियान एवं पैथोलॉजिस्ट विभाग की टीम पुरबालियान गांव में पहुंची। टीम के द्वारा भ्रमण कर गांव में चल रही बीमारी एवं रोग ग्रस्त पशुओं की गहन जांच की गई। दो मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया। बीमार तथा कुछ स्वस्थ पशुओं से रक्त तथा लार आदि के नमूने परीक्षण हेतु लिए गए। पशुपालन विभाग मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डॉ. वैभव आर्या, डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. रिचा मिश्रा के नेतृत्व में पूरे ग्राम में बीमार पशुओं की चिकित्सा तथा आवश्यक टीकाकरण किया गया। ग्राम दतियाना में भी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन नैन तथा डॉ. नीरज कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी दिलीप, ललित तथा अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम द्वारा बीमार पशुओं से नमूने एकत्र किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल