मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

नई मंडी के एक बैंकट हॉल में गुरुवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, शाखा जनपद मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी का द्विवार्षिक निर्वाचन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकिशोर शर्मा जिलाध्यक्ष व संचालन सियानन्द जिला मंत्री द्वारा किया गया। निर्वाचन हेतु उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त नीरज कुमार राठौर संगठन मंत्री पश्चिमी जोन व उसके सहायक के रूप में सुमित सक्सेना जिला मंत्री रामपुर उपस्थित रहें। इस दौरान सतेन्द्र कुमार अध्यक्ष और सियानंद कुमार मंत्री निर्विरोध चुने गए।
अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के संस्थापक पण्डित मुरारी लाल शर्मा व माँ सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी सम्मानित महमानों को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला मंत्री सियानन्द द्वारा अपने दो वर्षों के कार्यकाल का विस्तार से विवरण बताते हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अपने कार्यकाल में लेखपाल साथियों द्वारा दिए गये सहयोग एवं अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष बालकिशोर शर्मा द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये संवर्ग के कार्यों को बताया तथा संवर्ग की एकता पर बल देते हुए वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए निर्वाचन कराने हेतु मंच को निर्वाचन अधिकारी को सुपुर्द किया। निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनायी गयी जिसका सभा द्वारा एक मत से अनुमोदन किया गया। इसके बाद नामांकन की प्रकिया प्रारम्भ की गयी। जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी सात पदो पर एक-एक नामांकन पत्र आने पर निर्वाचन प्रकिया निर्विरोध सम्पन्न कराते हुए चुनाव अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की गयी। सतेन्द्र कुमार अध्यक्ष, ऐनुल हसन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामपाल सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सियानन्द मंत्री, सौरभ सिंह उपमंत्री, अनन्त शर्मा कोषाध्यक्ष और ओमवीर मलिक लेखा परीक्षक निर्विरोध चुने गए। कार्यक्रम के दौरान लेखपालों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अप्राजिता आर्यन के समक्ष अपनी समस्या रखी है।



