December 10, 2025 9:04 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » पशुपालन विभाग के टीकाकरण पर उठ रहे सवाल, किसान काफी नाराज

पशुपालन विभाग के टीकाकरण पर उठ रहे सवाल, किसान काफी नाराज

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

जनपद में मुंहपका और खुरपका बीमारी के लिए पशु पालन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान पर सवाल उठ रहे है। सैकडों पशु मंुहपका और खुरपका बीमारी की चपेट में है। इन पशुओं के उपचार तक पशु पालन विभाग की टीम नहीं पहुंच पा रही है। किसानों ने टीकाकरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल खडे किए है।
मौसम में परिवर्तन होने पर पशुओं में भी खुरपका और मुहपका बीमारी फैलने का खतरा बढा हुआ है। इस गंभीर बीमारी की चपेट में सैकडों पशु आ चुके है। समय पर सहीं उपचार न मिलने के कारण काफी पशुओं की मौत भी हो चुकी है। जिसे लेकर किसानों में काफी रोष बना हुआ है। जनपद में करीब 665000 पशुओं का टीकाकरण होना है। जिसमें गोवंश और महिषवंशीय पशु शामिल है। टीकाकरण के लिए पशु पालन विभाग के द्वारा 31 टीमें बनाई गई है। करीब 265 कर्मचारियों की टीकाकरण में ड्यूटी लगाई गई है। पशु चिकित्सकों की यह टीमें पशु पालक के यहां पर पहुंच कर पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण कर रही है। पशु पालन विभाग के इस टीकाकरण अभियान पर काफी आरोप लग रहे है। किसानों ने आरोप लगाए है कि पशुपालन विभाग की टीम सभी किसानों के यहां पर नहीं जा रही है। गांव में कुछ ही किसानों के यहां पर जाकर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि प्रत्येक गांव में सभी पशुओं का टीकाकरण होना चाहिए।

इन्होंने बताया……….
खुरपका और मुंहपका बीमारी से बचाव को पशुओं का टीकाकरण अभियान चल रहा है। करीब 6.65 लाख पशुओं का टीकाकरण होना है। जिसमें से 2.96 लाख पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। यह टीकाकरण अभियान 5 सितम्बर तक चलेगा।
डा. जितेन्द्र गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल