December 10, 2025 8:00 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » आधुनिक मशीनों से युक्त जिम का चेयरपर्सन ने किया उदघाटन

आधुनिक मशीनों से युक्त जिम का चेयरपर्सन ने किया उदघाटन

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के फिट इंडिया सपने को साकार करने को लेकर गांधी कॉलोनी द्वारिकापुरी मोड पर आधुनिक मशीनों से और विभिन्न सुविधाओं से पूर्ण जिम्नेजियम नाम से खुले जिम का उद्घाटन  नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा फीता खोलकर और दीप प्रज्वलन कर किया गया।

उनके द्वारा जिम में लगी सभी आधुनिक तकनीक से पूर्ण मशीनों की सराहना की गई साथ ही सभी नगरवासियों से सेहतमंद रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम और जिम जाने का आवाहन किया गया। जिम के संचालक  शुभांक सिंह एवं  निशा सिंह द्वारा  मीनाक्षी स्वरूप  को भगवान हनुमान जी का चित्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  प्रियांक गुप्ता वार्ड सभासद, डॉक्टर मुकेश बिड़ला, विनोद टांक, राजू मचल, जयराज सिंह, धीरज माहेश्वरी, ध्रुव कुमार, ज्ञान चंद, आकाश दीप,  अभिषेक शर्मा,  प्रशांत गुप्ता,  मनन वत्स, मानिक,  सावन कुमार और आदित्य ट्रेनर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल