मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान सिटी न्यूज
उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी, सी.ओ. बुढाना गजेंद्र कुमार ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत आज सड़को पर उतर कर एक एक बिंदु का गहनता से निरीक्षण किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्गों का एक-एक पॉइंट पर गहनता से साफ सफाई, रोशनी, तारों अथवा बिजली के खम्बो पर कबरिंग, आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), नगर पालिका, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी शिवभक्त को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समय-सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
उपजिलाधिकारी मोनालिसा ने प्रमुख रास्तों का बारीकी से सी.ओ. बुढाना के साथ निरीक्षण भी किया। उन्होंने कांवड़ मार्ग की साफ-सफाई, जल निकासी, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग सहित सभी तैयारियों की जानकारी ली।
इसी क्रम मे सी.ओ. बुढाना गजेंद्र कुमार ने भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक यात्रा है, और हमारी जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए।
उपजिलाधिकारी मोनालिसा ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ किया कि प्रशासन की प्राथमिकता शिवभक्तों की सुरक्षा और सुविधा है।
