July 8, 2025 12:49 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » नगर पालिका में करीब दस लाख से बना प्लेटफार्म कराया ध्वस्त, इसकी भरपाई कौन करेंगा

नगर पालिका में करीब दस लाख से बना प्लेटफार्म कराया ध्वस्त, इसकी भरपाई कौन करेंगा

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

नगर पालिका गेट नम्बर एक पर तत्कालीन चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के कार्यकाल में करीब दस लाख की धनराशि से बनाए गए प्लेटफार्म को बिस्मार करा दिया गया। जिसे लेकर कई सवाल खडे हो गए है। उक्त धनराशि की भरपाई अब कौन करेंगा। वहीं पालिका की बोर्ड बैठक में सभासद राजीव शर्मा के द्वारा यहां पर भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर बोर्ड ने स्वीकृति की मोहर लगाई थी। इस प्लेटफार्म को तोडकर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के लिए नया प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। जिसका खर्च महाराजा अग्रसेन समिति के द्वारा उठाया जाएगा।
नगर पालिका पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में करीब दस लाख रुपए खर्च करते हुए नगर पालिका गेट नम्बर एक के समीप महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के लिए अच्छा प्लेटफार्म बनाया था। शासन स्तर से स्वीकृति न मिलने के कारण यहां पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा नहीं लग पाई। अब वर्तमान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के कार्यकाल में इस प्लेटफार्म को तोड दिया गया है। अभी हाल में तीन जून को हुई बोर्ड बैठक के एजेंडे में इस प्लेटफार्म को तोडने का प्रस्ताव रखा गया था। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर सभासद राजीव शर्मा के द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए उक्त प्लेटफार्म पर भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया गया। जिसे बोर्ड ने पास कर दिया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने टाउनहाल परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया था। वहीं राजीव शर्मा ने महाराजा अग्रसैन स्मारक के लिए नया प्लेटफार्म निर्माण करने के लिए महाराजा अग्रसैन समिति को स्थान आवंटित करने की मांग भी शामिल थी। राजीव शर्मा ने कहा था कि महाराजा अग्रसैन समिति अपने खर्च पर टाउनहाल परिसर में स्मारक बनवाने के लिए तैयार है। इसके बावजूद भी इस प्लेटफार्म को तोड दिया गया।

सभासद राजीव शर्मा ने बताया
उक्त प्लेटफार्म पर भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव बोर्ड में रखा गया था। जिस पर बोर्ड की स्वीकृति की मोहर लगी थी। यदि यह प्लेटफार्म इसलिए तोडा गया है तो बहुत गलत है। उक्त प्लेटफार्म को किसके आदेश और रिपोर्ट पर तोडा गया। इस नुकसान की भरपाई कौन करेंगा।
राजीव शर्मा, सभासद

नगर पालिका के निर्माण विभाग के जेई ने बताया
उक्त प्लेटफार्म कौन और किसकी अनुमति से तोड़ रहे हैं। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। यहां से निकाला गया सामान किसकी अनुमति से उठाकर किसी के घर पहुंचाया जा रहा है, इसकी भी जानकारी नहीं है। यह मामला पालिका के संपत्ति विभाग का है। निर्माण विभाग से कोई अनुमति नहीं दी गई है।
कपिल कुमार, जेई निर्माण विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल