July 8, 2025 12:48 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » वृक्षारोपण की नगर पालिका ने शुरू की तैयारी, शहर में लगाए जाएगे दस हजार पेड-पौधे

वृक्षारोपण की नगर पालिका ने शुरू की तैयारी, शहर में लगाए जाएगे दस हजार पेड-पौधे

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर की गई वर्चुअल मीटिंग में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, ईओ डा. प्रज्ञा सिंह और सभासदों ने प्रतिभाग किया। मीटिंग में नौ जुलाई से शुरू होने जा रहे वृक्षारोपण अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए गए है। नगर पालिका के द्वारा शहरी क्षेत्र में दस हजार पेड पौधे लगाए जाएगे। इसके लिए नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी है। नौ जुलाई को कम्पनी बाग से इस अभियान की शुरूआत की जाएगी।
चेयरपर्सन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए सभी को एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ये वृक्षारोपण अभियान सरकार का पर्यावरण संरक्षण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का आह्नान करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों में एक भावनात्मक प्रेरणा जागृत की है। हम सभी पीएम मोदी और सीएम योगी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान में पालिका को शहरी क्षेत्र में 9932 पेड़ लगाने का लक्ष्य शासन से आवंटित हुआ है। इसके लिए पौधे भी प्राप्त हो चुके है। पालिका ने इनका रोपण करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर 24 स्थान चिन्हित किये हैं। इनमें वेदांता, वैशाली, वसुन्धरा, सुरेन्द्रनगर जैसी पॉश कालोनियों के साथ ही किदवईनगर एसटीपी प्लांट, नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज, भोपा रोड और एटूजेड रोड डिवाईडर, कच्ची सड़क व रुड़की रोड डिवाईडर, कांशीराम कालोनी सरकूलर रोड व खान्जापुर कालोनी, जनकपुरी श्मशान घाट, वहलना, सुभाषनगर, कूकड़ा, कृष्णापुरी, नई मंडी स्थल, प्रेमपुरी गांधी पार्क आदि शामिल हैं। कुछ स्थानों पर वृक्षारोपण का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन नौ जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कमला नेहरू वाटिका कम्पनी गार्डन से पर्यावरण संरक्षण का वृहद अभियान शुरू होगा। मीटिंग में सभासद कुसुमलता पाल, ममता बालियान, रितु त्यागी, बबीता उर्फ बॉबी सिंह, मनोज वर्मा, देवेश कौशिक, नवनीत गुप्ता, शौकत अंसारी, प्रशांत गौतम, अमित पटपटिया, रजत धीमान, योगेश मित्तल, नौशाद पहलवान, अन्नू कुरैशी, रविकांत काका, शहजाद चीकू, विजय चिंटू, हसीब राणा, शोभित गुप्ता, सलेक चंद, आईटी प्रियेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल