मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
शहर कोतवाली के गांव बडकली में स्थित प्रचीन पीपलेश्वर महादेव मंदिर में श्री खाटूश्याम की पूजा अर्चना और दर्शन करने के लिए रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लग गया। दूर दराज गांव से श्रद्धालु श्री खाटूश्याम भगवान के दर्शन के लिए विभिन्न संसाधनों से मंदिर परिसर में पहुंचे। दिनभर मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड लगी रही। मंदिर में कीर्तन का भी आयोजन किया।
श्री खाटू श्याम के भंजनों पर श्रद्धालू झूम उठे। आचार्य पंडित श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि श्री खाटूश्याम की पूजा करने के लिए लगातार श्रद्धालुओं की भीड बढती जा रही है। मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई जा रही है। यहां पर श्रद्धालुओं की मनोकामना भी पूर्ण हो रही है। इस दौरान देवी दयाल शर्मा, श्रीमोहन शर्मा, अवनीश त्यागी, रामलाल आदि मौजूद रहे।
