मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
नगर पालिका क्षेत्र में स्थित रूडकी रोड आनंद भवन के सामने डिवाइडर पर लगे एक यूनिपोल को लेकर दो हिन्दू संगठनों के बीच वर्चस्व स्थापित करने को लेकर विवाद हो गया है। शिव सेना और हिन्दू शक्ति संगठन के बीच गहराया विवाद नगर पालिका तक पहुंच गया। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने प्रभारी टीएस को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वहीं कांवड मार्ग को प्रभावित करने वाले डिवाइडर और यूनिपोल का भी सर्वे करने के निर्देश दिए है। उधर इस संबंध में यातायात पुलिस से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
पिछले करीब तीन दशकों से आनंद भवन में स्थित शिव मंदिर में शिवसेना के द्वारा भव्य कांवड शिविर लगाया जाता है। यहां पर हजारों की संख्या में शिव भक्त आते है। जिनकी शिव सेना के द्वारा सेवा की जाती है। इस बार आंनद भवन के सामने डिवाइडर पर लगे यूनिपोल को लेकर दो हिन्दू संगठनों के बीच विवाद हो गया। पूर्व की तरह इस बार भी शिव सेना नेता ललित मोहर शर्मा के द्वारा उक्त यूनिपोल पर प्रचार के लिए फ्लैक्स लगा दिया गया। आनंद भवन के पास ही स्वरूप प्लाजा में अखिल भारत हिंदू शक्ति संगठन के द्वारा भी शिविर आयोजित किया जाता है। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा ने भी उक्त यूनिपोल पर प्रचार के लिए फ्लैक्स लगवाने का दावा किया है। इस वर्चस्व की लडाई को लेकर दोनों संगठनों के नेता आपने सामने आ गए। सोमवार को शिवसेना के पदाधिकारी शरद कपूर, उज्जवल पंडित, आनंद गोयल आदि नगर पालिका ईओ के पास प पहुंचे। उन्होंने ईओ से कहा कि उक्त यूनिपोल के कारण कांवड यात्रा प्रभावित नहीं होती है। उधर ईओ ने इस मामले की प्रभारी टीएस पारूल यादव को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।
