मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
नगर पालिका दो एमआरएफ सेंटर के संचालन के लिए बिजली कनेक्शन लेने की तैयारी कर रही है। एकता विहार और बीबीपुर में बने एमआरएफ सेंटर के लिए 25-25 एचपी का बिजली कनेक्शन लेने के लिए पावर कारपोरेशन में आवेदन किया गया है। बिजली कनेक्शन मिलने के बाद दोनों एमआरएफ पर कूडा रिसाइकिल का कार्य शुरू हो जाएगा।
शहरी क्षेत्र में रूडकी रोड पर बना एमआरएफ सेंटर संचालित हो रहा है। अब नगर पालिका रूडकी रोड स्थित एकता विहार और बीबीपुर में बने एमआरएफ सेंटर को चालू करने की तैयारी कर रही है। एकता विहार एमआरएफ सेंटर में करीब 16.97 लाख की छह मशीने लगी है। वहीं बीबीपुर एमआरएफ सेंटर पर भी करीब 16.97 लाख की छह मशीनें लगाई गई है। अब दोनों एमआरएफ सेंटर को चालू करने के लिए नगर पालिका बिजली कनेक्शन की तैयारी कर रही है। बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद नगर पालिका ने 25-25 एचपी का बिजली कनेक्शन लेने के लिए पावर कारपोरेशन में आवेदन किया है।
नगर पालिका ईओ ने बताया
रूडकी रोड स्थित एकता विहार और बीबीपुर में बने एमआरएफ सेंटर के संचालन की तैयारी की जा रही है। दोनों एमआरएफ सेंटर को चलाने के लिए पावर कारपोरेशन से बिजली कलेक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिजली कनेक्शन होने के बाद दोनों एमआरएफ का संचालन शुरू हो जाएगा।
डा. प्रज्ञा सिंह, ईओ नगर पालिका
