December 10, 2025 7:03 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » 17102 लाभार्थियों को जनवरी माह में मिलेंगी दिव्यांग पेंशन

17102 लाभार्थियों को जनवरी माह में मिलेंगी दिव्यांग पेंशन

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

जनपद में 17 हजार 102 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है। इन सभी लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन के दूसरी किश्त मिल चुकी है। अब जनवरी माह में इन लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन की तीसरी किश्त मिलेंगी। प्रत्येक लाभार्थी के खातें में तीन-तीन हजार रुपए की धनराशि जाएगी। वहीं दिव्यांग पेंशन के लिए विभाग में करीब 200 आवेदन आए हुए है। जिनकी जांच पडताल चल रही है।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मुजफ्फरनगर और शामली जनपद को मिलाकर करीब 65 हजार दिव्यांग है। शासन स्तर से दिव्यांगजनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिव्यांग पेंशन के रूप में मिलते है। शासन स्तर से यह पेंशन तीन माह की एक साथ आती है। इस बार अक्टूबर माह में प्रत्येक लाभार्थी के खातें में तीन हजार रुपए की धनराशि पहंुची है। पूर्व में 14 हजार 676 लाभार्थियों को पेंशन मिल रही थी। इस बार करीब 2,426 नए लाभार्थी दिव्यांग पेंशन के लिए स्वीकृत हुए है। अब जनवरी माह में 17 हजार 102 लाभार्थियों को अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर माह की पेंशन मिलेंगी। शासन स्तर से पेंशन की धनराशि सीधे बैंक खातें में आएगी।

इन्होंने बताया

जनपद में करीब 17 हजार 102 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन मिल रही है। प्रत्येक लाभार्थीको एक हजार रुपए दिव्यांग पेंशन के रूप में मिलते है। अब जनवरी माह में इन दिव्यांगजनों को अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर माह की दिव्यांग पेंशन मिलेंगी।
दीक्षा उपाध्याय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल