December 10, 2025 7:04 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » पहली जनवरी से पेट्रोल, डीजल चालित डिलीवरी व एग्रीगेटर वाहनों पर रोक

पहली जनवरी से पेट्रोल, डीजल चालित डिलीवरी व एग्रीगेटर वाहनों पर रोक

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पहली जनवरी से पेट्रोल, डीजल चालित डिलीवरी व एग्रीगेटर वाहनों पर रोक लगेगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने उक्त आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन कराने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए है।
एआरटीओ प्रशासन अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए डिलीवरी सेवा प्रदाताओं, मोटर वाहन एग्रीगेटर्स और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नए वाहन शामिल करने के नियम बदल दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2026 से चार पहिया एलसीवीएस, एलजीवीएस (एन-1 श्रेणी के 3.5 टन तक) तथा सभी दो-पहिया डिलीवरी वाहनों में पेट्रोल या डीज़ल चलित किसी भी वाहन को शामिल नहीं किया जा सकेगा। यह व्यवस्था पूरी तरह अनिवार्य है। इसलिए सभी एग्रीगेटर कंपनियों, डिलीवरी सेवा प्रदाताओं और उनके साथ जुड़े वाहन मालिकों से अनुरोध है कि वे 01 जनवरी 2026 से पहले अपने वाहनों को सीएनजी या इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल लें, ताकि नई व्यवस्था का पालन समय से किया जा सके। यह कदम क्षेत्र में स्वच्छ हवा और बेहतर परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल