मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में कम्पनी बाग में कटे हरे भरे पेडों का मुद्दा छाया रहा। सभासदों ने वाटिका प्रभारी एंव नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बोर्ड बैठक में देरी से पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय प्रताप शाही पर सभासदों ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आवारा कुत्तों के प्रस्ताव पर संतोषजनक जवाब सभासदों को नहीं मिला। सभासदों ने जमकर हंगामा किया। सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, नौशाद खां, रजत धीमान ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर सभासद रितु त्यागी ने भी जेई कपिल कुमार पर आरोप लगाया है।
पालिका की बोर्ड बैठक में सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, नौशाद खां, रजत धीमान आदि ने संख्या 651 पर आपत्ति दर्ज कराई। सभासदों ने कहा कि इससे पहले भी बंदर पकड़ने के लिए टैण्डर किया गया, लेकिन कुछ काम नहीं हुआ। सभासद राजीव शर्मा और मनोज वर्मा ने शहर में आवारा कुत्तों के आतंक का मुद्दा उठाते हुए पालिका की ओर से हो रही कार्यवाही पर जानकारी मांगी। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी सभासदों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। डॉ. अजय प्रताप शाही ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के काम को बेहद रिस्की बताया है। सभासदों ने कम्पनी बाग में कटे पेडों के मामले में अजय कुमार शाही पर कार्रवाई की मांग की है। कम्पनी बाग में सुबह पेडों के कटने के विरोध में कुछ लोगों ने भी हंगामा किया।
——————-
कोट
कम्पनी बाग में पेड किसने कटवाए है इसकी जांच कराई जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। कम्पनी बाग में सीएनडीएस के द्वारा कराए जा रहे कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। पेड काटने वाले मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डा. प्रज्ञा सिंह, ईओ नगर पालिका
—————
पालिका के पारित एजेंडे में ही आवारा कुत्तों को पकड़कर उनको शैल्टर करने और नसबंदी कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। वहलना में पालिका अपनी भूमि पर डॉग शैल्टर बनवाने का काम कर रही है। दो डॉग कैचर खरीदने का प्रस्ताव विभाग ने पारित कराया है। इसके साथ ही सीएमओ को भी पत्र लिखा गया है। एक एनजीओ के साथ पालिका काम करने की तैयारी कर रही है।
डॉ. अजय प्रताप शाही, नगर स्वास्थ्य अधिकारी



