July 29, 2025 9:15 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » जिला पंचायत सदस्य के आत्मदाह की चेतावनी का वीडियो वायरल होने से अधिकारियों में मचा हडकम्प

जिला पंचायत सदस्य के आत्मदाह की चेतावनी का वीडियो वायरल होने से अधिकारियों में मचा हडकम्प

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

चरथावल क्षेत्र के गांव किशनपुर माजरा का मुख्य रास्ता जर्जर होने से खफा ग्रामीणों ने बारिश में खडे होकर प्रदर्शन किया है, वहीं जिला पंचायत सदस्य ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। जिला पंचायत सदस्य के द्वारा आत्मदाह की चेतावनी की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इस चेतावनी से अधिकारियों में हडकम्प मच गया। अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे।
गांव किशनपुर माजरा का मुख्य मार्ग काफी खराब पडा हुआ है। सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। बारिश होने पर जलभराव हो जाता है। वहीं पानी की निकासी के भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। सड़क में काफी गेहरे गड्ढे बने हुए है। जिस कारण आए दिन दुर्घटना की संभावना रहती है। वहीं अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इसी रास्ते से होकर जाना पडता है। जिला पंचायत सदस्य अमरकांत उर्फ चिकू ने उक्त मार्ग को बनवाने के लिए कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पत्र दिया है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। सोमवार को बारिश के दौरान गुस्साए लोगों ने उक्त रास्ते पर खडे होकर जमकर प्रदर्शन किया है। वहीं जिला पंचायत सदस्य अमरकांत उर्फ चिकू ने भारी बरसात के दौरान चेतावनी दी कि अगर चार दिन के अंदर यह रास्ता नहीं बनता है तो वह इसी रास्ते पर खड़े होकर आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने इस चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इसके बाद अधिकारियों में हडकम्प मचा गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उक्त रास्ते को शीघ्र बनवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल