बुढाना मोड पर बनेंगा पांच करोड से नया बिजलीघर, मंत्री ने किया शिलान्यास
मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज बुढाना मोड पर करीब पांच करोड की लागत से नया बिजलीघर बनने जा रहा है। जिसके निर्माण के लिए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया है। यहां पर 20 एमवीए की क्षमता वाला बिजली बनेंगा। इस बिजलीघर के बनने से जहां शामली रोड बिजलीघर को ओवरलोड…