मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान सिटी न्यूज
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेेेश टिकैत चांदपुर मखियाली में किसानों द्वारा मैडिकल वेस्टेज फैक्ट्री के विरोध में चल रहे धरने पर पहुंचे और किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि जब से वो इस धरने पर आये हैं तब से इन फैक्ट्रियों का धुंआ रुकने का नाम नहीं ले रहा चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि केवल एक फैक्ट्री का विरोध करने से काम नहीं चलेगा इस क्षेत्र में प्रदुषण फैला रही सभी फैक्ट्रियों की जांच करने की अत्यंत आवश्यकता है उन्होंने कहा कि एक बार ये आवाज उठाई गयी थी तो प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को खेत के आर पार जाने पर ही कपड़ों का रंग काला हो गया था तो मेडिकल वेस्टेज फैक्ट्री पर तो 13 जिलों का चिकित्सीय कचरा जिसमें पट्टी रुई दवाइयां और शारीरिक अपशिष्ट अवशेष आदि इकट्ठा होकर आएगी।
जिसके कारण इस गांव में और आसपास के क्षेत्र में बीमारियां फैलेंगे और यहां का पानी भी प्रदूषित होगा इसीलिए इस तरह की फैक्ट्री और कारखानों को लगाने की अनुमति प्रशासन को बिल्कुल भी नहीं देनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का किसान आंदोलन करें भारतीय किसान यूनियन और उसके सभी कर्मठ किसानों के साथ है इस अवसर पर उनके साथ भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी प्रदेश महासचिव चौधरी धीरज लटियाल प्रदेश सचिव चौधरी श्याम पाल अध्यक्ष मुरादाबाद मंडल प्रभारी अशोक घटायन चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी सुमित चौधरी जिला महासचिव तहसील अध्यक्ष सदर देव अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष सदर गुलशन चौधरी महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव ब्लॉक उपाध्यक्ष सदर हैप्पी बालियांन परमजीत चौधरी नवीन चौधरी परविंदर चौधरी संजय चौधरी संजय त्यागी अनुज राठी बॉबी राठी आयुष चौधरी अबरार अहमद आदि के साथ-साथ सैकड़ो कार्यकर्ता में पदाधिकारी और किसान उपस्थित रहे।
