मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
गांव लोहड्डा के पूर्व प्रधान के खिलाफ पिछले कई सालों से चली आ रही जांच पूरी हो गई है। पूर्व प्रधान पर 2.50 लाख रुपए की रिकवरी निकली है। पूर्व प्रधान से ढाई लाख की रिकवरी वसूलने के आदेश दिए गए है। इनके द्वारा स्ट्रीट और सोलर लाइटों के बिल में बडा खेल किया गया है। लाइटों को तीन बार बिल प्रस्तुत करते हुए तीन बार पैसा निकला गया है।
खतौली ब्लाक के गांव लोहड्डा के पूर्व प्रधान सतेन्द्र कुमार पर कई साल पूर्व गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की गई थी। डीएम ने इस मामले में डीपीआरओ को जांच कराने के निर्देश दिए थे। पिछले कई सालों से चली आ रही जांच अब पूरी हो गई है। पूर्व प्रधान के द्वारा निर्माण कार्यों व गांव में चौराहों पर लगाई गई लाइटों के मामले में गबन किया जाना सामने आया है। वर्ष 2016-17 में गांव में स्ट्रीट और सोलर लाइटें लगाई गई थी। इन लाइटों का बिल तीन बार प्रस्तुत किया गया। वहीं तीनों बार पैसा निकाला गया है। यह सरकारी धन का दुरुपयोग हैं। गांव में दो मार्ग बनवाए गए, जो मानक के अनुरूप नहीं बने है। इन मामलों की पूर्व प्रधान के खिलाफ जांच चली आ रही थी। जांच पूरी होने पर पूर्व प्रधान से ढाई लाख की रिकवरी करने के आदेश दिए गए है।
डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया
खतौली के गांव लोहड्डा के पूर्व प्रधान सतेन्द्र कुमार के खिलाफ चली आ रही जांच पूरी हो गई है। डीएम के निर्देश पर पूर्व प्रधान से रिकवरी के आदेश दिए गए है। प्रधान के द्वारा उक्त धनराशि जमा नहीं की जाती है तो फिर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रेनू श्रीवास्तव, डीपीआरओ



