August 16, 2025 4:01 pm

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » उद्योगपति से 50 लाख की रिश्वत मांगने पर मंत्री ने लिया बड़ा एक्शन

उद्योगपति से 50 लाख की रिश्वत मांगने पर मंत्री ने लिया बड़ा एक्शन

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

मंत्री कपिल देव ने उद्योगपति से 50 लाख की रिश्वत मांगने क़ी शिकायत के मामले में दोषी अधिकारी क़ी जाँच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने और नोटिस वापस करने के लिए gst के उच्च अधिकारियो को निर्देशित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुज़फ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने एक उद्योगपति से ₹50 लाख की कथित रिश्वत मांगने क़ी शिकायत तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के पदाधिकारियों को अनावश्यक नोटिस भेजे जाने के गंभीर प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए बड़ा निर्णय लिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कपिल देव ने आज ही वाणिज्य कर विभाग (GST) के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और स्पष्ट निर्देश दिए कि वाणिज्य कर अधिकारी (C.T.O.) हिमांशु क़ी जाँच कर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनश्चित करें तथा IIA के पदाधिकारियों को भेजे गए सभी नोटिसों को निरस्त किया जाए।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस प्रकार क़ी घटना से जिले व प्रदेश सरकार क़ी छवि धूमिल होती हैँ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। प्रदेश में उद्यमियों और निवेशकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में व्यापार, उद्योग और निवेश को सुरक्षित, पारदर्शी और सहयोगपूर्ण माहौल मिले। जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस नीति के विरुद्ध कार्य करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री कपिल देव ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार उद्योगजगत को सम्मान देने और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल