August 16, 2025 4:00 pm

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » पानी की निकासी के लिए जेसीबी लेकर पहुंची चेयरपर्सन

पानी की निकासी के लिए जेसीबी लेकर पहुंची चेयरपर्सन

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज


परिक्रमा मार्ग पर पानी की निकासी को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। यहां पर नाले का निर्माण सड़क से उंचा करा दिया गया है। जिस कारण यहां बिना बारिश के भी जलभराव रहता है। मंगलवार को तेज बारिश होने पर परिक्रमा मार्ग पर पहले से अधिक जलभराव हो गया। जानकारी मिलने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके पर अधिकारी, सफाई कर्मी, नाला गैंग आदि को तलब किया। वहीं जेसीबी बुलाकर नाले की सफाई और पानी की निकासी का कार्य कराया। इस दौरान चेयरपर्सन करीब सात घंटे तक मौके पर स्थानीय लोगों के बीच रही है।
करीब चार साल पूर्व एटूजेड रोड भगीरत चौक से लेकर रेशू विहार रेलवे फाटक तक नाला निर्माण कार्य पास हुआ था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के द्वारा 2022 में इस नाले का निर्माण कार्य पूर्ण किया। इस पर करीब 45 लाख रुपये खर्च किए गए। निर्माण के दौरान नाला कहीं सड़क से ऊं चा कहीं नीचा बना दिया गया। जहां नाला सड़क से ऊं चा है, वहां पर ही जलभराव की समस्या बनी रहती है। चेयरपर्सन मंगलवार को मौके पर पहुंची और करीब सात घंटे वहीं रहकर पानी की निकासी को लेकर कार्य कराया। उन्होंने रेशू विहार से लेकर अलमासपुर चौराहे तक भ्रमण कर हालात का निरीक्षण किया और तत्काल ही सफाई कार्य प्रारम्भ कराया। उन्होंने तीन जेसीबी, दो डंपर, एक रोबोट मशीन, 15 सफाईकर्मी और नाला गैंग को लगाकर मौके पर ही रहकर मॉनीटरिंग की। रेशू विहार फाटक से अलमासपुर एटूजेड रोड तक जल निकासी के लिए सीवर लाइन डाल रहे हैं, इसका टैण्डर 30 जुलाई को खुल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल