मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिजली सप्लाई दुरूस्त करने के आदेश को लेकर पावर कारपोरेशन के अधिकारी गंभीर नहीं है। जिस कारण भीषण गर्मी में बिजली कटौती को लेकर चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक की बिजली सप्लाई बुरी तरह से लडखडाई हुई है। बिजली कटौती को लेकर लोगों में काफी उबाल है। रोहाना और मिमलाना रोड बिजलीघर से पिछले एक सप्ताह से सप्लाई प्रभावित बनी हुई है। रविवार को दोनों बिजलीघर से दिनभर बिजली गायब रही है। ऐसे में लोगों के सामने पेयजलापूर्ति का भी संकट बना हुआ है।
सूबे के मुख्यमंत्री ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हुए है कि शहर और देहात क्षेत्र की बिजली शेड्यूल के अनुसार दी जाए। सप्लाई के दौरान कोई भी अघोषित कटौती नहीं की जाए। इसके बावजूद भी बिजलीघरों से जमकर कटौती हो रही है। भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती से लोग काफी परेशान बने हुए है। लोगों का गुस्सा कभी भी बिजली अधिकारियों के खिलाफ फूट सकता है। मिमलाना रोड और रोहाना बिजलीघर से रात्रि में कई बार कटौती की जाती है। वहीं दिन में तो सप्लाई चंद घंटो के लिए ही आती है। ऐसे में स्थानीय लोग बिजली अधिकारियों के फोन मिलाते रह जाते है, लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। वहीं कुछ अधिकारी तो फोन भी रिसीव नहीं करते है।
