December 10, 2025 9:05 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » मुजफ्फरनगर जोन में पावर कारपोरेशन ने की 52.12 लाख की राजस्व वसूली

मुजफ्फरनगर जोन में पावर कारपोरेशन ने की 52.12 लाख की राजस्व वसूली

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

बिजली संबंधित सभी शिकायतों के समाधान के लिए पावर कारपोरेशन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। मुजफ्फरनगर जोन में सोमवार को कैम्पों में करीब 986 बकायेदारों के द्वारा 52.12 लाख रुपए जमा कराए गए है।
मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर में मेगा कैम्पों में उपभोक्ताओं की गलत बिल सम्बन्धी 101 शिकायत आयी है। मीटर सम्बन्धी 23 शिकायत आयी है। इन सभी का निस्तारण कराया गया है। कैम्पों में 25 नये संयोजनों के आवेदन प्राप्त हुए। करीब 542 बकायेदार उपभोक्ताओं से 37.13 लाख की धनराशि भी वसूली गयी। इसके अतिरिक्त 30 उपभोक्ताओं के संयोजनों का मौके पर ही लोड बढाया गया। उन्होंने बताया कि मेगा कैम्प 17 जुलाई से शुरू हुआ था। जो 22 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर जोन में आयोजित मेगा कैम्प में 986 उपभोक्ताओं के द्वारा करीब 52.12 लाख का बिजली बिल जमा कराया गया है। वहीं मीटर से संबंधित 37 शिकायते आयी है। जिसमें से 30 का निस्तारण किया गया है। इसके अलावा बिल संबंधित 149 शिकायते आयी, जिसमें से 133 का निस्तारण किया गया। हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर 121 शिकायतें आयी है। जिसमें से 88 का निस्तारण किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल