मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कूडा कलेक्शन कर रही जेएस एनवायरो सर्विसेज कम्पनी ने नई व्यवस्था बनाई है। कम्पनी ने अपने सभी सफाई कर्मचारियों को वर्दी में रहने के सख्त निर्देश दिए है। जो कर्मचारी ड्यूटी के दौरान वर्दी में नहीं मिलेगा कम्पनी उसका वेटन काटेगी। शिव चौक पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा सफाई कर्मचारियों को वर्दी का वितरण किया गया है। अभी हाल में चेयरपर्सन ने पालिका के सफाई कर्मचारियों को रेनकोट भी दिए थे।
शिव चौक पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह की उपस्थिति में कर्मचारियों को कंपनी द्वारा निर्मित नई वर्दियाँ वितरित की गईं। वर्दियों पर कंपनी और पालिका का विशेष लोगो अंकित किया गया है, जिससे कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों पर आसानी से पहचाने जा सकें। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नीतेश चौधरी ने जानकारी दी कि कंपनी ने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि उन्हें प्रतिदिन ड्यूटी पर आते समय निर्धारित वर्दी में उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई कर्मचारी बिना वर्दी के ड्यूटी करता पाया गया, तो उस दिन का वेतन नहीं दिया जायेगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित बनाने हेतु कंपनी ने कुछ प्रमुख क्षेत्रों में बड़े गारबेज वाहन तैनात किए हैं। ये वाहन विशेष रूप से उन क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य करेंगे, जहां मुख्य मार्गों पर आवासीय क्षेत्र है।
