मुजफ्फरनगर।
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत शहर के नव विस्तारित क्षेत्र 18 वार्डों में 42 करोड की धनराशि से विकास कार्य होगे। इसके लिए नगर पालिका के निर्माण विभाग के द्वारा कार्य योजना तैयार करते हुए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहीं शासन से विकास कार्य कराने के लिए विशेष बजट की डिमांड की गई है। इन क्षेत्रों में करीब 34 करोड की धनराशि से सड़के, नाली और 8 करोड की धनराशि से नालों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
नगर पालिका का सीमा विस्तार होने के बाद शहरी क्षेत्र में 11 गांव को शामिल किया गया है। नगर पालिका में अब 55 वार्ड हो गए है। जिसमें से 18 वार्ड नव विस्तारित क्षेत्र वाले है। जिसमें वार्ड संख्या 01, 02, 03, 04, 05, 08, 15, 17, 19, 21, 22, 28, 29, 30, 31, 35, 38 और 44 आदि शामिल हैं। इन नव विस्तारित क्षेत्र के वार्डों में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत विकास कार्य कराए जाने है। जिसके लिए नगर पालिका के निर्माण विभाग के द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए करीब 42 करोड की कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें 34 करोड की सड़के, नाली और 8 करोडे की नाले निर्माण शामिल है। यह प्रस्ताव शासन को भेजते हुए विशेष बजट की डिमांड की गई है। ईओ ने बताया कि पालिका को नगर सृजन योजना में दो वित्तीय वर्ष में करीब 9 करोड़ रुपये का बजट मिला है, जिसमें नवविस्तारित क्षेत्रों में ओपन जिम और अन्य विकास कार्य कराये जा चुके हैं। कुछ कार्य पथ प्रकाश के लिए होने शेष हैं।
