मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
श्रीराम कालेज के सामने परिक्रमा मार्ग पर नगर पालिका करीब पांच करोड रुपए खर्च करने के लिए तैयार है, लेकिन जल निगम के कारण मामला लटका हुआ है। यहां पर जल निगम के द्वारा जलभराव का स्थाई समाधान किया जाना है। इसके बाद नगर पालिका यहां पर सड़क निर्माण कराएगी। उधर जल निगम के द्वारा डीपीआर तैयार करते हुए सहारनपुर भेजी हुई है, लेकिन अभी तक कोई स्वीकृति नहीं मिल पायी है। जिस कारण काम शुरू नहीं हो पाया है।
श्री राम कॉलेज के सामने परिक्रमा मार्ग का निर्माण जल निगम की लेट लतीफी के कारण अटका हुआ है। यहां पर पूर्व में एमडीए द्वारा कराये गये नाला निर्माण कार्य के गलत होने के कारण स्थिति बदहाल हुई है। इस सड़क की दुर्दशा को दूर करने के लिए नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने विशेष प्राथमिकता पर कार्य 13 अक्टूबर को सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में पास कराये। इसमें करीब पांच करोड़ रुपये का बजट खर्च कर सड़क का निर्माण कार्य कराने के साथ ही नाले की मरम्मत कार्य कराने का काम किया जाएगा। चयेरपर्सन की विशेष प्राथकिता पर निर्माण विभाग ने तेजी से कार्य किया और सड़क निर्माण का टैण्डर भी स्वीकृत कराया जा चुका है। सहायक अभियंता निर्माण नैपाल सिंह ने बताया कि परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य का टैण्डर हो चुका है। पालिका इस सड़क को दो हिस्सों में बनाने जा रही है। इसमें भगीरथ चौक की पुलिया से रेलवे क्रासिंग तक दाई ओर के निर्माण पर 01 करोड़ 99 लाख 68 हजार 500 रुपये और एटूजेड चौराहा पुलिया से श्रीराम कॉलेज के सामने होकर रेलवे क्रासिंग तक के निर्माण पर 01 करोड़ 99 लाख 89 हजार 400 रुपये खर्च होंगे। इसी मार्ग पर भगीरथ चौक स्थित नाले की पुलिया से श्रीराम कॉलेज के सामने से रेलवे क्रासिंग तक बने नाले की दीवारों को ऊंचा करने, अवशेष भाग में नाले का निर्माण और डिवाइडर निर्माण कार्य भी नगर पालिका अलग से कराने जा रही है। इसके लिए पालिका के निर्माण विभाग ने 01 करोड़ 28 लाख 14 हजार 400 रुपये का व्ययानुमान पास कराया गया। एई नैपाल सिंह ने बताया कि पालिका जल निगम के प्रोजेक्ट के लेट होने के कारण सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं करा पा रही है। जल निगम नगरीय इकाई के एक्सईएन अबू जैद के द्वारा सहारनपुर एसई कार्यालय में डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी है। जिस पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है।



