December 10, 2025 9:04 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » मुजफ्फरनगर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च होगे 85.47 करोड रुपए, पालिका ने तैयार की कार्ययोजना

मुजफ्फरनगर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च होगे 85.47 करोड रुपए, पालिका ने तैयार की कार्ययोजना

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देशन में शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। मुजफ्फरनगर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर पालिका 16 विकास कार्यों पर करीब 85.47 करोड की धनराशि खर्च करेंगी। नगर की सुरक्षा को नगर पालिका शहर में करीब 400 सीसीटीवी कैमरे लगाएगी, वहीं स्मार्ट कंट्रोल रूम भी बनाएगी। कूकडा में स्थित पालिका भूमि पर टाउन हॉल कार्यालय भवन का निर्माण होगा। शहरी क्षेत्र में विभिन्न चार स्थानों पर सिटी गेट-वे प्रवेश द्वार बनाए जाएगे। नगर पालिका ने डिजीटल लाइब्रेरी, मल्टी स्टोरी पार्किंग, सोलर पार्क और कम्युनिटी सेंटर सहित 16 बिन्दुओं पर कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी है।
मुजफ्फरनगर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर बडे स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। यह प्रयास सार्थक रहा तो शीघ्र मुजफ्फरनगर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आएगा। नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने विभिन्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी को लेकर कार्य योजना बनाई है। शासन स्तर से स्वीकृति मिलने पर नगर पालिका शीघ्र स्मार्ट सिटी की दिशा में काम शुरू करेंगी।

इन 16 बिन्दुओं पर बनाई गई कार्य योजना
नगर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे एंव स्मार्ट कंट्रोल रूम का निर्माण- 20 करोड रुपए
– कूकडा स्थित पालिका भूमि खसरा संख्या 460 पर टाउन हॉल कार्यालय भवन का निर्माण- 20 करोड रुपए
– कार्यालय नगर पालिका स्थित पर्किंग स्थल पर बहु मंजिलीय पार्किंग एवं बहुउद्देश्य हॉल बनाने का कार्य- 10.11 करोड
– रेलवे स्टेशन पूर्व निर्मित आश्रय स्थल से उत्तर की ओर 100 बैड के आश्रय स्थल निर्माण कार्य- 2.32 करोड रुपए
– मदीना चौक से रूडकी चुंगी तक चक्कर वाली सड़क पर आरसीसी नाली व सीसी निर्माण कार्य- 6 करोड रुपए
– मेरठ रोड वहलना चौक स्थित प्रवेश द्वार पर सिटी गेट-वे बनाने का कार्य- 6 करोड रुपए
– रूडकी रोड स्थित पालिका भूमि खसरा संख्या 308 पर कम्यूनिटी सेंटर निर्माण कार्य- 1.70 करोड रुपए
– वर्तमान नगर पालिका कार्यालय के पास स्थित भूमि पर पुस्तकालय व डिजिटल पुस्तकालय बनाने का कार्य- 1.82 करोड
– भोपा रोड स्थित प्रवेश द्वा पर सिटी गेट-वे बनाने का कार्य- 1.85 करोड
– प्रस्तावित टाउन हॉल के ऊपर एवं कम्यनिटि सैन्टर, कार्यालय भवन के ऊपर सोलर पार्क का निर्माण कार्य- 2.52 करोड
– पचेंडा रोड से भोपा बस स्टेंड तक नाली की साईड पटरी पर सीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य- 1.25 करोड रुपए
– ग्राम कूकडा स्थित पालिका की भूमि खसरा संख्या 478 पर बाल शव गृह निर्माण कार्य- 1 करोड रुपए
– जानसठ रोड प्रवेश द्वार पर सिटी गेट-वे बनाने का कार्य- 1.85 करोड रुपए
– गांधी कालोनी हनुमान मंदिर से भोपा बस स्टेंड तक लिंग रोड के चौडीकरण व डिवाईडर का निर्माण कार्य- 4.88 करोड रुपए
– विशिष्ट कार्य वर्तमान टाउन हॉल के दाई ओर म्युनिसिपल गैरेज एंड वर्कशॉप का निर्माण कार्य- 2.12 करोड रुपए
– रूडकी रोड रामपुर तिराहा की तरफ स्थित प्रवेश द्वार पर सिटी गेट-वे बनाने का कार्य- 2.05 करोड रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल