December 10, 2025 7:59 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » अंकित विहार में पालिका 20 लाख के खर्च से बनाएगी नया नलकूप, चेयरपर्सन ने किया भूमि पूजन

अंकित विहार में पालिका 20 लाख के खर्च से बनाएगी नया नलकूप, चेयरपर्सन ने किया भूमि पूजन

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

सोमवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बंदाबंदी के बीच नव विस्तारित क्षेत्र वार्ड संख्या 31 अंकित विहार में नया नलकूप निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए भूमि पूजन किया है। भूमि पूजन के बाद नलकूप निर्माण कार्य शुरू हो गया। नगर पालिका करीब 20 लाख रुपए खर्च करते हुए नया नलकूप बना रही है। इस नलकूप के बनने से मोहल्ला लाल बाग, अंकित विहार, वर्मा पार्क और आस-पास की कई कालोनियों में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था दुरूस्त हो जाएगी।
नव विस्तारित क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर काफी समस्या बनी हुई है। नव विस्तारित क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है। नगर पालिका के द्वारा अब नव विस्तारित क्षेत्र में बडी तेजी के साथ काम कराया जा रहा है। वार्ड संख्या 31 में पानी की काफी समस्या चली आ रही थी। अब नगर पालिका के द्वारा यहां पर करीब 20 लाख के खर्च से नया नलकूप बनाया जा रहा है। जिसका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मौके पर पहुंच कर भूमि पूजन किया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिलकर भी वार्ड की समस्याओं को समझने का प्रयास किया और भरोसा दिया कि पालिका इस नवविस्तारित क्षेत्र में सभी प्रकार के कार्यों को कराने में प्राथमिकता रखेगी। इस दौरान सभासद बबीता सिंह, अमित पटपटिया, हिमांशु कौशिक, अमित कुमार, योगेश मित्तल, भाजपा नेता विकल्प जैन, कपिल पाल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल