December 10, 2025 9:04 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » शिव भक्तों की सेवा करते हुए चेयरपर्सन ने कांवड मार्ग पर सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

शिव भक्तों की सेवा करते हुए चेयरपर्सन ने कांवड मार्ग पर सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

शिव भक्तों की सेवा में जुटी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कांवड मार्ग की स्वयं सफाई की है। उन्होंने कांवड मार्ग से कूडा उठाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया है। वहीं कांवड सेवा शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रसाद का वितरण किया है।
मेरठ रोड स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय के समीप सोमवार को रजत गोयल और राहुल चौधरी द्वारा अपनी टीम के साथ आयोजित पहले कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया। जिसका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने उद्घाटन किया है। इस दौरान चेयरपर्सन ने सभासदों व शिविर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस भक्तगणों द्वारा प्रसाद के लिए उपयोग किए गए पत्तल, दोने और प्लास्टिक गिलास शिविर के पास सड़क और डिवाइडर पर फेंक दिये गये। यह देख चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने तत्काल ही स्वच्छता ही सेवा का एक प्रेरणादायी संदेश देने के लिए खुद सड़क पर पहुंचकर अपने हाथों से दोने और पत्तल आदि उठाकर सफाई शुरू कर दी। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि स्वच्छता एक आदत नहीं, यह हमारी आत्मा की शुद्धता का प्रतीक है। जब हम अपने आस-पास फैले कचरे को नजरअंदाज़ करते हैं, तो हम आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से मुंह मोड़ते हैं। स्वच्छता कोई दिखावे की बात नहीं, यह हमारे संस्कारों का आईना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल