August 17, 2025 1:46 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में हुआ कुछ सुधार, मुजफ्फरनगर की प्रदेश में आयी 27वीं रैंक

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में हुआ कुछ सुधार, मुजफ्फरनगर की प्रदेश में आयी 27वीं रैंक

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

सीएम डैशबोर्ड को लेकर लखनऊ में हुई जुलाई माह के कार्यों की समीक्षा जनपद मुजफ्फरनगर स्थिति सहीं नहीं आयी है। जनपद मुजफ्फरनगर की प्रदेश में 27वीं रैंक आयी है। जो जून माह से कुछ सहीं है। जून माह की समीक्षा में जनपद की प्रदेश में 30वीं रैंक आयी थी। जुलाई माह की समीक्षा में जनपद रेवेन्यू में 34वीं और डेवलपमेंट में 18वीं रैंक आयी है।
सीएम डैशबोर्ड को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर की स्थिति मई और अप्रैल माह में काफी अच्छी रही है। अप्रैल माह की समीक्षा होने पर जनपद की प्रदेश में चौथी रैंक आयी थी। वहीं मई माह की समीक्षा होने पर पूरे प्रदेश में मुजफ्फरनगर की 10वीं रैंक आयी थी। जून माह के कार्यों की समीक्षा होने पर मुजफ्फरनगर फिसड्डी हो गया है। जून माह में जनपद की प्रदेश में 30वीं रैंक आयी थी। जुलाई माह की समीक्षा अधिक सुधार देखने को नहीं मिला है। जुलाई माह की समीक्षा होने पर जनपद की प्रदेश में 27वीं रैंक आयी है। वहीं रेवेन्यू में 34वीं और डेवलपमेंट में 18वीं रैंक आयी है। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं विभाग की योजनाओं परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैकिंग निश्चित की जा रही है। संबंधित विभाग के द्वारा इस पोर्टल पर अपने आंकडे भरे जाते है। सीएम डैशबोर्ड करीब 60 मापदंडों पर आधिरित है। जिसमें विकास और राजस्व आदि के आंकडे भी दिए जाते है। प्रदेश में विभिन्न विभगों की सेवाओं, योजनाओं आदि को ऑनलाइन इंटीग्रेट करते हुए मुख्यमंत्री के अवलोकनार्थ तैयार किया जाता है।

डीएसटीओ ने बताया

लखनऊ स्तर पर सीएम डैशबोर्ड को लेकर जुलाई माह की समीक्षा हुई है। जिसमें जनपद 27 वें स्थान पर आया है। रेवेन्यू में 34वीं और डेवलपमेंट में 18वीं रैंक जनपद की आयी है।
ज्योति प्रजापति, डीएसटीओ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल