August 16, 2025 4:02 pm

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » सहारनपुर में आयोजित वर्कशाप में 110 महिला जनप्रतिनिधि करेंगी प्रतिभाग

सहारनपुर में आयोजित वर्कशाप में 110 महिला जनप्रतिनिधि करेंगी प्रतिभाग

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

सहारनपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा क्षमता संवर्धन व नेतृत्व कौशल विकास के लिए वूमेन इन पब्लिक लाइफ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद से करीब 110 महिला जनप्रतिनिधि के द्वारा उक्त वर्कशाप में प्रतिभाग किया जाएगा। जिसमें ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान और निकायों से महिला सभासद शामिल होगी।
महिला आयोग द्वारा 12 अगस्त को सहारनपुर मंडल के तीनों जनपदों की महिला जनप्रतिनिधियों के लिए सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। डीएम उमेश मिश्रा ने पंचायती राज विभाग और नगर विकास विभाग के अन्तर्गत निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराने के लिए तीन नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। एडीएम प्रशासन संजय सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत और डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों के क्षमता संवर्धन एवं नेतृत्व कौशल विकास के लिए वूमेन इन पब्लिक लाइफ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनपद से पंचायती राज विभाग और नगर विकास विभाग के अन्तर्गत ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगरीय निकायों में सभासद पदों पर निर्वाचित 110 महिला जनप्रतिनिधियों को प्रतिभाग कराने की तैयारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल