मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान सिटी न्यूज
शहर के व्यस्ततम मीनाक्षी चौक के पास शुक्रवार को अचानक एक बड़ा हादसा टल गया, जब सीवर लाइन के लीकेज से सड़क का एक हिस्सा धंस गया और बीच सड़क में ही बड़ा गड्ढा बन गया। इसकी शिकायत मिलते ही नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने त्वरित संज्ञान लेकर अफसरों को पूरी टीम के साथ मौके पर भिजवाकर राहत कार्य शुरू कराया। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी सभासदों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क को बंद कराकर जल्द से जल्द गडढा बंद कराने के प्रयास शुरू कराये।
शुक्रवार को शहर के मीनाक्षी चौक के पास ही सड़क किनारे सीवर लाइन के लीकेज के कारण मिट्टी कटाव होने के कारण सड़क धंस गई और एक बड़ा गडढा बन गया। इससे आवागमन भी प्रभावित होने लगा। स्थानीय सभासद नौशाद पहलवान और क्षेत्रवासियों ने तुरंत नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को मामले से अवगत कराया। शिकायत मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने बिना देर किए पूरे पालिका अमले को मौके पर भेजा। उन्होंने तत्काल लीकेज बंद कराने और गड्ढे को भरवाने की कार्रवाई भी शुरू करवा दी। इसी बीच समस्या की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पालिका के द्वारा शुरू की गई राहत कार्य की प्रगति पर स्वयं निगरानी रखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए और सुरक्षा के लिए क्षेत्र में बेरिकेटिंग भी करवाई। गौरव स्वरूप ने कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराने के प्रयास करते हुए यह सुनिश्चित किया कि जल्द कार्य पूर्ण हो ताकि आवागमन में नागरिकों को गंभीर परेशानी का सामना न करना पड़ा। नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व भाजपा नेता गौरव स्वरूप के प्रयासों की सराहना की।
