August 17, 2025 1:46 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने फिर शुरू की ताबडतोड कार्यवाही

एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने फिर शुरू की ताबडतोड कार्यवाही

मुज़फ्फरनगर। हिंदुस्तान सिटी न्यूज

बुढाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन पर चला बुढ़ाना एसडीएम मोनालिसा जौहरी का चाबुक एक किसान ने फोन पर उपजिलाधिकारी बुढाना से शिकायत करी कि उसकी जमीन से बेख़ौफ़ खनन माफिया दबंगई के बल पर जबरदस्ती अवैध रूप से मिट्टी उठाकर मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर रहे है शिकायत का त्वरित संज्ञान लेने वाली एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर स्वयं छापा मारा मौक़े पर एसडीएम ने एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया और उक्त ट्रैक्टर ट्राली को बुढ़ाना कोतवाली ले आयी और ट्रेक्टर ट्राली को सीज कर दिया। एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी शिकायत के क्रम में उन्होंने मौके पर छापा मारा है मौके पर एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध रूप से खनन करते मिली है जिस पर कार्रवाई की गई है जुर्माना की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेज दी गयी है अवैध खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आगे भी लगातार छापेमार कार्रवाई की जायेगी।

राशिफल