July 21, 2025 3:59 pm

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की दस निकायों में मुजफ्फरनगर नगर पालिका ने मारी बाजी

स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की दस निकायों में मुजफ्फरनगर नगर पालिका ने मारी बाजी

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका ने पुराने सभी रिकार्ड को तोड दिया है। इस बार नगर पालिका मुजफ्फरनगर की देश में 36वीं और प्रदेश में 46वीं रैंक आयी है। जबकि वर्ष 2023 के सर्वे में नगर पालिका काफी पिछड गई थी। उस दौरान नगर पालिका की देश में 264वीं और प्रदेश में 56वीं रैंक आयी थी। इस बार नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रत्येक बिन्दु पर गंभीरता से कार्य किया है।
29 मार्च को दिल्ली से भारत सरकार की सात सदस्य टीम मुजफ्फरनगर नगर पालिका में आयी थी। टीम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर में सर्वे किया गया है। टीम ने डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी ली है। वॉल पेटिंग, एमआरएफ सेंटर, कम्पनी बाग, एसटीपी प्लांट, ओडीएफ आदि का निरीक्षण किया और इसके बाद अपनी रिपोर्ट शासन स्तर पर सौंप दी। गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी की गई। जिसमें मुजफ्फरनगर नगर पालिका की देश में 36वीं रैंक और प्रदेश में 46वीं रैंक आयी है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा काफी मेहनत की गई है।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका की अन्य वर्षों के रैंकिंग की सूची
वर्ष राष्ट्रीय स्तर प्रदेश स्तर
2019 371वीं रैंक 98वीं रैंक
2020 214वीं रैंक 33वीं रैंक
2021 344वीं रैंक 56वीं रैंक
2022 237वीं रैंक 45वीं रैंक
2023 264वीं रैंक 56वीं रैंक
2024 36वीं रैंक 46वीं रैंक

मुजफ्फरनगर पालिका को मिला था फास्ट मूविंग मीडियम सिटी अवार्ड
मुजफ्फरनगर। वर्ष 2022 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका मुजफ्फरनगर को फास्ट मूविंग मीडियम सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उस समय नगर पालिका की राष्ट्रीय स्तर पर 237वीं रैंक और प्रदेश स्तर पर 45वीं रैंक आयी थी।

स्वच्छता सर्वेक्षण में दस निकायों को मिली रैंक की सूची
निकाय का नाम देश में रैंक प्रदेश में रैंक
मुजफ्फरनगर नगर पालिका 36 46
खतौली नगर पालिका 147 61
बुढाना नगर पंचायत 258 98
जानसठ नगर पंचायत 611 332
चरथावल नगर पंचायत 479 292
पुरकाजी नगर पंचायत 500 315
मीरापुर नगर पंचायत 428 235
सिसौली नगर पंचायत 949 603
शाहपुर नगर पंचायत 347 167
भौकरहेडी नगर पंचायत 576 297

मुजफ्फरनगर नगर पालिका का सिटी रिपोर्ट कार्ड
डोर टू डोर कूडा कलेक्शन 100 प्रतिशत अंक
स्त्रोत पृथक्करण 53 प्रतिशत अंक
वेस्ट जनरेशन वर्सेस प्रोसेसिंग 58 प्रतिशत अंक
आवासीय क्षेत्रों की सफाई 100 प्रतिशत अंक
बाजार क्षेत्रों की साफ सफाई 100 प्रतिशत अंक
जल निकासी 100 प्रतिशत अंक
सार्वजनिक शौचालयों की सफाई 64 प्रतिशत अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल