मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
पावर कारपोरेशन के द्वारा तीन दिन आयोजित हुए मेगा कैम्प की समय अविध को दो दिन के लिए ओर बढा दिया गया है। मुजफ्फरनगर जोन में 21 और 22 जुलाई को भी पावर कारपोरेशन के द्वारा मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उपभोक्ता बिजली संबंधित सभी शिकायतों का निस्तारण करा सकते है।
मुजफ्फरनगर जोन में तीन दिन मेगा कैम्प का आयोजन हुआ है। 17 जुलाई से शुरू होकर मेगा कैम्प 19 जुलाई तक चला है। अब पावर कारपोरेशन की एमडी ने इस कैम्प को दो दिन ओर चलाने के निर्देश दिए है। तीन दिन में पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के मेगा कैम्प के माध्यम से काफी उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण कराया है। इस दौरान करीब 1302 उपभोक्ताओं के द्वारा करीब 66.05 लाख का बिजली बिल जमा कराया गया है। वहीं मीटर से संबंधित 72 शिकायते आयी है। जिसमें से 51 का निस्तारण किया गया है। बिजली के बिल से संबंधित करीब 164 उपभोक्ताओं के द्वारा शिकायत की गई है। वहीं हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर करीब 226 शिकायते प्राप्त हुई है। जिसमें से 162 का निस्तारण हो चुका है।
