August 16, 2025 4:02 pm

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » पावर कारपोरेशन की बडी कार्रवाई, 12 दिन में 8 हजार बकायेदारों पर गिरी बिजली

पावर कारपोरेशन की बडी कार्रवाई, 12 दिन में 8 हजार बकायेदारों पर गिरी बिजली

मुजफ्फरनगर
पावर कारपोरेशन ने कार्रवाई करते हुए 12 दिन में करीब 8 हजार बडे बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे है। बिजली विभाग की सख्त कार्रवाई को लेकर बकायेदारों में हडकम्प मच गया। पिछले माह बिजली विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए करीब 120 करोड से अधिक की वसूली की है।
जनपद में करीब चार लाख उपभोक्ताओं पर 500 करोड रुपए बिजली का बिल बकाया है। उक्त धनराशि को जमा करने के लिए पावर कारपोरेशन इन बकायेदारों को कई बार नोटिस भेज चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई धनराशि जमा नहीं कराई गई है। अब पावर कारपोरेशन के द्वारा बडे बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है। इसके लिए शहरी और देहात क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई है। जिसमें एसडीओ, जेई, लाइनमैन, संविदा कर्मचारी आदि शामिल है। विभागीय टीमों ने कार्रवाई करते हुए 12 दिन में करीब 8 हजार बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे है। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि बकायेदारों से वसूली करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रतिदिन कार्रवाई की रिपोर्ट मेरठ एमडी को भी भेजी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल