मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
जनपद के दस बडे शिक्षण संस्थानों में करीब 48 लाख की छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है। यह घोटाला अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति को लेकर हुआ है। इसमें मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज, इस्लामिया डिग्री कालेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी भी शामिल है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा थाना सिविल लाइन में दस शिक्षण संस्थानों के करीब 21 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि जांच के दौरान कुछ शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति को लेकर अनियमित्ता पायी गई है। जिसमें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी और इस्लामिया डिग्री कॉलेज जैसे बड़े शिक्षण संस्थान भी शामिल हैं। छात्रवृत्ति के लिए भेजी गई सूचियों में अपात्र छात्रों को शामिल किया गया, कई छात्रों के दस्तावेज फर्जी पाए गए और कुछ मामलों में छात्र स्वयं मौजूद ही नहीं थे। इस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग कर करीब 48 लाख रुपये का घोटाला किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन ने विशेष जांच कराई। जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रबंधन और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मूलचन्द इंटर कालेज सौनीपुर परासौली बुढाना के आईएनओ नीलमदेवी, एचओआई जयदेश, मदरसा इस्लामिया अरबिया सिकन्दरपुर जानसठ के आईएनओ एलन व एचओआई अन्जनी देवी, इस्लामिया डिग्री कालेज मुजफ्फरनगर के आईएनओ मुबारिक व एचओआई जयदेश, लार्ड महावीर कृष्णापुरी के आईएनओ मो. फैसल व एचओआई गगन जैन, श्रीराम कालेज ऑफ फारमेसी के आईएनओ मेराजुद्दीन व एचओआई शिवानी देवी, मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज बेगराजपुर के आईएनओ शकील व एचओआई रूबी देवी, मंगल सिंह आईटीआई मुजफ्फरनगर के आईएनओ अब्दुल रहीम व एचओआई जितेन्द्र सिंह, दयानन्द गुरुकुल इंटर कालेज बिरालसी के आईएनओ आरिफ अली व एचओआई अन्जनी देवी, जनता इंटर कालेज हरसौली के आईएनओ नूरनिशा व एचओआई राकेश शर्मा, केपीएस गर्ल्स कालेज आफ एजुकेशन अलीपुर कला के आईएनओ इशाक अली व एचओआई जयदेश और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
