मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान सिटी न्यूज
शुकतीर्थ भागवत जन्म भूमि पर शीघ्र पहला मोक्ष कुम्भ होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। मंगलवार को सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने विकास भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की है। मंडलायुक्त ने एमडीए की वीसी को विभिन्न बिन्दुओं पर मुख्य जिम्मेदारी सौंपी है। काशी, अयोध्या की तर्ज पर लेजर लाइट, दीपोत्सव के साथ-साथ अन्य पौराणिक व ऐतिहासिक थीम के साथ वर्ष 2025 में मोक्ष कुम्भ महोत्सव आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि मोक्ष कुम्भ महोत्सव की तैयारियों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी संबंधित तैयारियों को पूर्ण करें। शुकतीर्थ में यह पहला मोक्ष कुम्भ महोत्सव होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को भव्य रूप से कराया जाएगा। सीडीओ कंडाकर कमल किशोर देश भूषण ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई है। इस कार्यक्रम को लेकर शुकतीर्थ के साधु संतों से भी राय ली गई है। मोक्ष कुम्भ मोहत्सव को भव्य रूप से कराया जाएगा। इसके लिए बडी वाहन पार्किग, पेयजलापूर्ति, लाइट, शौचालय आदि सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं कराई जाएगी। इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। बैठक में डीएम उमेश मिश्रा, एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना, एडीएम प्रशासन संजय सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
शुकतीर्थ में श्रीमद्भागवत कथा करने आएगे बडे कथा वाचक
मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ नगरी श्रीमद्भागवत कथा की जन्म भूमि है। यहां पर आयोजित होने जा रहे पहले मोक्ष कुम्भ 2025 में विभिन्न भव्य कार्यक्रम कराए जाएगे। इस कार्यक्रम में देश के कई बडे कथा वाचक, महामंडलेश्वर, साधु- संत आदि बुलाए जाएगे।
मोक्ष कुम्भ को लेकर साधु संतों की भी ली जाएगी राय
मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन के द्वारा शुकतीर्थ में पहली बार बडे स्तर पर मोक्ष कुम्भ महोत्सव का आयोजन कराया जाना है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक बिन्दुओं पर तैयारी और विचार विमर्श किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर शुकतीर्थ के साधु संतों के साथ भी वार्ता की जाएगी। उनसे विचार विमर्श कर उक्त बिन्दुओं पर कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम की तिथि को लेकर चल रहा मंथन
मुजफ्फरनगर। मोक्ष कुम्भ महोत्सव 2025 को लेकर अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं हो पायी है। महोत्सव की तिथि को लेकर अभी मंथन चल रहा है। मोक्ष कुम्भ महोत्सव को लेकर शीघ्र तिथि निर्धारित की जाएगी।
