मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
जनपद में शुक्रवार से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका और मंुहपका बीमारी की रोकथाम के लिए दुधारू पशुओं को टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है। विकास भवन के सभागार में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. जितेन्द्र गुप्ता ने पशु चिकित्सकों के साथ बैठक की है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुर पका मुंह पका रोग का दुधारू पशुओं में टीकाकरण का छठा चरण प्रारंभ होने जा रहा है। इस संबंध में डाक्टरों के साथ बैठक की गई है। बैठक में अभियान के संबंध में प्रत्येक बिन्दु पर प्रकाश डाला गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 6.65 लाख पशुओं का टीकाकरण होना है। समस्त टीकाकरण टीमों को क्षेत्र में भेजे जाने हेतु बहुउद्देशीय सचल वाहनों तथा मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता तथा परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण दिग्विजय नाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त विभागीय पशु चिकित्सा अधिकारी एवं मोबाइल वेटरनरी स्टाफ एवं पशुधन प्रसार अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
