मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को निरीक्षण के दौरान लद्दावाला रोड पर पुरुष और महिला जिला चिकित्सालय का ड्रेनेज सिस्टम सड़क पर चलता मिला। जिस कारण सड़क पर पानी भरता है। इस बात को लेकर चेयरपर्सन ने कडी नाराजगी जताई, वहीं अस्पताल को नोटिस देने के निर्देश दिए। वहीं ड्रेनेज सिस्टम को नाले के अंदर करने के निर्देश दिए है। चेयरपर्सन के निर्देश पर नगर पालिका ने अस्पताल को नोटिस देने की तैयारी शुरू कर दी है।
चेयरपर्सन को निरीक्षण के दौरान जिला महिला व पुरुष अस्पतालों की ओपन ड्रेनेज व्यवस्था सड़क पर गंदगी व पानी मिला। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेयरपर्सन ने दोनों अस्पतालों के सीएमएस को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं ड्रेनेज को सीधे नाले से जोड़ने की व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। अनुपालन न करने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। चेयरपर्सन ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नितेश चौधरी को सभी बंद डलावघरों की सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। नितेश चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल डलावघर पर अब दो कम्पेक्टर लगाए गए हैं, जिन पर सुपरवाइज़र समेत छह कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पाल, भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद कुसुमलता पाल, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, बबीता सिंह, रितु त्यागी आदि मौजूद रहे।
