मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग आने के बाद चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बडा फैसला लेते हुए जिला अस्पताल के समीप बने डलावघर को बंद कराया है। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा डलावघर बंद कराते हुए यहां से कूडा एमआरएफ सेंटर पर ले जाने की व्यवस्था कराई है। इस डलावघर के बंद होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं समीप में स्थित स्कूल के बच्चों को भी कूडे की बदबू से राहत मिली।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर को गारबेज फ्री सिटी बनाने पर काम शुरू कर दिया है। जिला अस्प्ताल के समीप बने सबसे बडे डलावघर को बंद कराया गया है। इस डलावघर पर अधिकांश पूरे शहर का कूडा आता था। दिन पर यहां पर कूडे की बदबू से स्थानीय लोग और समीप में स्थित स्कूल के बच्चों का बुरा हाल रहता था। इस डलावघर के बंद होने से काफी राहत मिली है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शुक्रवार को बंद हुए डलावघर का निरीक्षण किया है। जेएस एनवायरो सर्विसेज लिमिटेड प्रा. लि. कम्पनी के सहयोग से नगर पालिका ने आठ प्रमुख डलावघर पूरी तरह से बंद करा चुकी है। जिसमें जिला अस्पताल लद्दावाला, मेरठ रोड सिटी सेंटर, डीएम आवास के पास, कमला फार्म लिंक रोड गांधी कॉलोनी, भोपा पुल रेलवे लाइन के पास, रामलीला टिल्ला, ईदगाह के सामने प्रेमपुरी आदि स्थान शामिल हैं। चेयरपर्सन ने चेतावनी दी है यदि यहां पर कोई भी कूडा डालते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।
निरीक्षण के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पाल, भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद कुसुमलता पाल, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, बबीता सिंह, रितु त्यागी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
