July 29, 2025 5:23 pm

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » विकास भवन में पंचायत एडवान्समेंट 2.0 की कार्यशाला का आयोजन

विकास भवन में पंचायत एडवान्समेंट 2.0 की कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

विकास भवन के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत एडवान्समेंट 2.0 की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में सीडीओ, उप निदेशक पंचायत समेत 64 जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पंचायत एडवान्समेंट 2.0 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
डीएम द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने सम्बन्धित विभागों का डेटा त्रुटि रहित पीएआई पोर्टल पर फीड कराते हुए उसका सत्यापन कराया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। यदि कहीं पर कुछ शंका हो तो, उसकी जानकारी प्रशिक्षक से प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कोई भी डाटा फीडिंग में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। खंड विकास स्तर के ग्रामो का खंड विकास अधिकारी स्वयं डाटा को अपलोड कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी द्वारा कराए गए डाटा अपलोड का स्वयं डाटा की भी समीक्षा करें। इस दौरान सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, सीएमओ सुनील तेवतिया, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल