July 29, 2025 7:10 pm

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » शहर के दो वार्डों को चेयरपर्सन ने दी 57 लाख की सौगात

शहर के दो वार्डों को चेयरपर्सन ने दी 57 लाख की सौगात

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

सोमवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के दो वार्ड में करीब 57 लाख की लागत से बनी पांच सड़कों का लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद् के पूर्ण क्षेत्र में स्वच्छता, आधारभूत ढांचे और सुविधाओं के विस्तार को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है।
सोमवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा सभासद रजिया शाहिद आलम के वार्ड संख्या 43 के अन्तर्गत आने वाले मोहल्ला अम्बा विहार के मुख्य मार्ग के नव निर्माण को जनता को समर्पित किया। करीब 350 मीटर लंबा यह मुख्य मार्ग नगरपालिका द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत राज्य वित्त आयोग की धनराशि से दो हिस्सों में नाज प्रोविजन स्टोर से सतीश गोयल टिहरी वालों के आवास तक और मुस्तफा मस्जिद वाली गली से भोला जनरल स्टोर तक सीसी सड़क के रूप में निर्मित कराया गया है। इस पर पालिका द्वारा करीब 28 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। वार्ड 18 में सभासद ममता बालियान के साथ पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत करी 29 लाख रुपये की लागत से तैयार तीन सीसी सड़कों का लोकार्पण किया है। इस दौरान भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, सभासद पति शाहिद आलम, सभासद ममता बालियान, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, सलीम, शौकत अंसारी, पूर्व सभासद विकल्प जैन, आशुतोष गुप्ता, जेई कपिल कुमार एवं लिपिक गोपाल त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल