July 28, 2025 11:15 pm

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » विकास भवन के सभागार में दलहन व तिलहन फसलों का आच्छादन बढाने को हुई बैठक

विकास भवन के सभागार में दलहन व तिलहन फसलों का आच्छादन बढाने को हुई बैठक

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता विकास भवन के सभागार में दलहन और तिलहन फसल के संबंध में बैठक हुई है। बैठक में सीडीओ कंडाकर कमल किशोर देशभूषण के द्वारा गत वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। दलहन तथा तिलहन फसलों का जनपद में आच्छादन बढ़ाने का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है। वैज्ञानिक संस्तुति सम्मत उपायों को अपनाकर विभागीय कर्मचारियों तथा अधिकारियों को किसानो के साथ समन्वय बनाने पर जोर दिया गया।
डीएम द्वारा विकास खंड स्तर पर उन्नत कृषि ,कृषि संबंधित रोजगार में युवाओं और महिलाओं की भूमिका,बेहतर और लाभकारी मार्केटिंग वाले प्रगति शील कृषकों को खंड प्रदर्शन व प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए है। कृषि अनुसंधान केन्द्रो के भ्रमण तथा कृषि वैज्ञानिक संवाद को बढ़ाने के लिए कहा गया है। जनपद में धान, गन्ना, गेहूं के अलावा औद्योनिक फसलों में बीज विकास से लेकर उर्वरक, सिंचाई ,कीट रोग प्रंबधन की अद्यतन तकनीक और उनको अपनाने वाले किसानों का चयन व लागू करने के माडल का एक एक प्रस्तुति करण करने के निर्देश सभी सहायक विकास अधिकारी कृषि को दिए गए है। इस प्रकार एक विस्तृत योजना को चरणबद्ध ढंग से लागू करने का दायित्व उप कृषि निदेशक को दिया गया। गत बैठक के अनुपालन की पुष्टि और आगामी वर्ष के भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों के विभाग वार आवंटन तथा समय बद्ध पूर्ति करने की पुष्टि के साथ बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी रचना सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य, विपणन निरीक्षक दुग्ध विकास, कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल