July 21, 2025 3:29 am

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर » शहर में बंद हुए डलावघरों पर कूडा डाला तो देना होगा भारी जुर्माना

शहर में बंद हुए डलावघरों पर कूडा डाला तो देना होगा भारी जुर्माना

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज

शहरी क्षेत्र में बंद हुए आठ डलावघरों को लेकर चेयरपर्सन ने सख्ती दिखाई है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सख्त निर्देश दिए है कि यदि उक्त डलावघरों पर कोई कूडा डालकर गंदगी फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाए। चेयरपर्सन ने इस संबंध में जेएस एनवायरो सर्विसेज लिमिटेड प्रा. लि. कम्पनी के अधिकारी और पालिका के अधिकारियों को सख्त निर्देशा दिए है।
नगर पालिका ने शहर को पहले से अधिक स्वच्छ बनाने की ओर विशेष कदम बढाए है। शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे और घनी आबादी के बीच स्थित डलावघरों को बंद किया जा रहा है। नगर पालिका ने जेएस एनवायरो सर्विसेज लिमिटेड प्रा. लि. कम्पनी के सहयोग से शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल के समीप स्थित डलावघर, मेरठ रोड सिटी सेंटर, डीएम आवास के पास, कमला फार्म लिंक रोड गांधी कॉलोनी, भोपा पुल रेलवे लाइन के पास, रामलीला टिल्ला, ईदगाह के सामने प्रेमपुरी आदि स्थान स्थानों पर डलावघर बंद कराए है। अब यहां पर खुले में कूडा नहीं डाला जा रहा है। यहां पर कम्पनी के द्वारा कम्पेक्टर लगाए गए है। जिला अस्पताल के समीप स्थित डलावघर पर दो कम्पेक्टर लगाए गए है। वहीं सुपरवाइज़र समेत छह कर्मचारी की ड्यूडी लगाई गई है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने उक्त बंद डलावघरों पर कूडा डालने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल