मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान सिटी न्यूज
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मेरठ रोड के वहलना चौक पर पहुंचे और वहां भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला सचिव हर्ष चौधरी सहित वहलना के क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा हर वर्ष लगने वाले कावड़ सेवा शिविर में पहुंच कर भगवान आशुतोष का गुणगान कर पूजा अर्चन किया और आरती की और साथ ही भंडारे में बने प्रसाद/ भोजन को हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे शिव भक्तों को वितरित किया जहां जिले के मंत्री और राजनीतिक नेतागण नगर पालिका के हाइड्रोलिक सिस्टम पर बैठकर पुष्प वर्षा करके सुर्खियां बटोर रहे हैं वहीं जिले में टिकैत परिवार भी शिवभक्तों के सेवा भाव में किसी से पीछे नहीं है और लगातार पूरे जिले में हर क्षेत्र में टिकैत परिवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत उनके सुपुत्र चौधरी गौरव टिकैत और राकेश टिकैत के सुपुत्र चौधरी चरण सिंह टिकैत भी सेवा करने में तत्पर हैं और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयों द्वारा शिविर लगाकर सेवा की जा रही है और अन्य कावड़ सेवा शिविरों में भी सहयोग किया जा रहा है अब से पहले भी आंदोलन के वक्त चौधरी राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर भगवान आशुतोष का पूजा अर्चन करने के लिए पहुंचे थे और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया था इससे प्रतीत होता है की टिकैत परिवार की भगवान आशुतोष में पूर्ण आस्था है और वह समय-समय पर किसान सेवा के साथ-साथ शिवभक्तों की सेवा भी करते रहते हैं वहलना में लगे कावड़ सेवा शिविर में अनुज बालियान और हर्ष चौधरी दोनों के शिविरों में पहुंचकर चौधरी राकेश टिकैत ने अपनी आस्थापूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविंद, अनुज बालियान,संजीव चौधरी, प्रदीप चौधरी, ऋषिपाल सिंह, विशाल चौधरी, रोहित चौधरी, मनीष,अंकुर , विजयपाल,डा अशोक कश्यप,लल्ला , विपिन, अक्षय कुमार, आदि उपस्थित रहे।
