मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान सिटी न्यूज
मीनाक्षी चौक के समीप खालापार की मैन रोड पर जलकल विभाग की टीम को दो दिन बाद सीवर लीकेज मिला है। जलकल विभाग की टीम ने लीकेज की तलाश के लिए काफी मेहनत की है। सीवर के लीकेज को सहीं कराने के लिए गाजियाबाद से तकनीकी टीम को बुलाया गया है। वहीं गाजियाबाद से ही 900 एमएम का पाइप मंगा कर सीवर लाइन में लगाया गया है। जलकल विभाग का लगभग सभी कार्य पूर्ण हो गया है। अब पालिका के निर्माण विभाग के द्वारा सड़क की मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
शुक्रवार को मीनाक्षी चौक के समीप खालापार मैन रोड पर सीवर लाइन लीकेज होने के कारण अचानक सड़क नीचे धंस गई। यहां पर एक बडा गड्ढा हो गया। इस दौरान कई लोग चाटिल होने से बाल बाल बच गए। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा इस मामले में तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया गया। इस मार्ग की बैरिकेटिंग करते हुए बंद किया हुआ है। जलकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा दो दिन का प्रयास करते हुए सीवर लाइन में लीकेज की तलाश की गई है। लीकेज मिलने पर गाजियाबाद से तकनीकी टीम को बुलाया गया है। वहीं गाजियाबाद से ही 900 एमएम सीवर पाइप मंगाया गया है। तकनीकी टीम ने लीकेज सहीं करते हुए उक्त पाइप को लगाया है।
ईओ ने बताया
सीवर लाइन में लीकेज मिल गया है। जलकल विभाग के द्वारा सीवर लाइन के लीकेज को सहीं कराया गया है। अब निर्माण विभाग के द्वारा सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। इसके बाद इस मार्ग को दुरूस्त करते हुए खोल दिया जाएगा।
डा. प्रज्ञा सिंह, ईओ नगर पालिका
