मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान सिटी न्यूज
एक सभासद पति ने सदर बाजार में स्थित चर्च रोड पर अतिक्रमण करा दिया। उसने चर्च रोड पर फलों के ठेले और राखी का अस्थाई बाजार लगवा दिया। जिस कारण चर्च रोड पर जाम लगने लगा। यातायात प्रभावित हो गया। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका ईओ से की। शिकायत पर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची। उक्त सभासद पति ने विरोध करने का प्रयास किया, वही टीम को वापस बुलाने के लिए बार-बार ईओ को फोन करता रहा। उधर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटवा दिया।
टाउन हाल के सामने से जा रहे चर्च रोड की चौडाई काफी कम है। यहां पर स्थित मार्किट के आस पास कोई वाहन पार्किंग भी नहीं है। लोग अपने वालन सड़क किनारे खडा कर खरीददारी करते है। एक सभासद पति ने चर्च रोड को अतिक्रमण के हवाले कर दिया। इस सड़क की चौडाई कम होने के बावजूद भी यहां पर फलों के ठेले और राखी का अस्थाई बाजार लगवा दिया। जिस कारण जाम लगने लगा और लोगों को परेशानी होने लगी। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका ईओ से की। जानकारी मिलने पर नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। सभासद पति ने टीम को रोकने के लिए बार-बार ईओ को फोन किया। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने सभासद पति को स्पष्ट जवाब दिया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर टीम ने अतिक्रमण को हटवा दिया।
